इंदौर. छत्रीपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही काे अंजाम देते हुए जुआ खेलते 20 लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 19 हजार 600 रुपए सहित ताशपत्ती बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामला छतरीपुरा थाना क्षेत्र के लोधीपुरा का है। मुखबीर से सूचना मिली थी कि लोधीपुरा स्थित धर्मशाला में बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद तत्काल एक टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देख ये लोग भागने लगे इस पर घेराबंदी कर 20 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से पुलिस को 19 हजार 600 रुपए नकद और ताश पत्ती बरामद हुई। बताया जा रहा है सभी आसपास के इलाके में रहने वाले लोग हैं, जो मिलकर जुआ खेल रहे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए जुआरियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।