छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त
इंदौर. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मऊ नाका चौराहे पर हुआ, जहां एक बेलगाम ट्रक ने एक ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो चालक और एक सवारी को घायल होने पर उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच अधिकारी नीलमणि ठाकुर ने बताया कि देर रात छतरीपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौराहे का है। ऑटो चालक सन्नी सवारी लेकर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते ऑटो चालक और यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया है।